टीकरी बार्डर पर घटित हुई पैट्रोल डालकर मौत की घटना मामले में आज सयुक्तं किसान मोर्चे द्वारा गठित कमेटी ने आज झज्जर पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल से मुलाकात की। कमेटी में शामिल विकास सीसर,जोगेन्द्र नैन,सन्तोक वकील,रविन्द्र पाटियाला,बलदेव सिरसा,अमित सांगवान,अमरीक सिंह ने अधीक्षक साहब को बताया कि ये हत्या नही आत्महत्या का मामला है।जिसको कुछ लोग जो राजनिति से प्रेरित हैं वो इस को मामले को हत्या का मामला साबित करने पर लगे हुये हैं।कमेटी ने एक वीडियो भी अधीक्षक साहब को सोपी हैं। कमेटी का दावा है मृतक मुकेश खुद तेल डालकर आग लगाई है। जिसमे कुछ किसानों ने उसकी जान बचाने की भी कोशिश की थी। कमेटी ने गिरफ्तार किए गए किसानों को बेकसुर बताया और उन्हें जल्द रिहा करने कि मांग की। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच गम्भीरता से करने का आश्वाशन दिया है साथ ही कहा कि किसी निर्दोष को नही फसाने दिया जाएगा और दोषी को बख्शा नही जाएगा।
पैट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में सयुंक्त किसान मोर्चा द्वारा गठित कमेटी ने की एसपी से मुलाकात..
झज्जर