सेवा भारती_झज्जर द्वारा विभिन्न स्थानों पर बांटे मॉस्क : सतीश_छिकारा

बहादुरगढ़। सेवा भारती झज्जर द्वारा पूरे जिले के अलग-अलग स्थानों पर करीब 3500 मास्क बाँटे गए। मॉस्क वितरण कार्यक्रम
जिला प्रचारक जयवीर जी, जिला सचिव डॉ. रमेश लाठर के नेतृत्व में बहादुरगढ़ में सेवा भारती की टीम से सिविल अस्पताल कर्मचारियों को किसान नेता सतीश छिकारा, मास्टर पुरुषोत्तम छिकारा, दीपक श्रीवास्तव, सुनील अहलावत, प्रितम दलाल, आकाश शर्मा आदि ने मास्क बाँटे। झज्जर में खुशविन्दर, कमल, बिरेन्द्र आदि कार्यकर्ताओ ने 400 मास्क वितरित किए। बेरी में संदीप, प्रदीप गोच्छी आदि कार्यकर्ताओ ने 300 मास्क वितरित किए। मातनहेल में अजेंद्र, मनोज, संदीप, सुरेश आदि कार्यकर्ताओ ने 300 मास्क बाँटे। साल्हावास में परविंदर, परमवीर, जयप्रकाश ने 200 मास्क बाँटे। पटौदा में विनोद, नित्यानंद, दुष्यंत आदि ने 200 मास्क बाँटे। बादली में दीपक, नरेश, मोहन आदि ने 200 मास्क बाँटे। सतीश छिकारा ने बताया कि सेवा भारती झज्जर सराहनीय कार्य कर रही है। कोरोना वैश्विक महामारी में लोगो को निःशुल्क भोजन, मॉस्क, काढ़ा व फल वितरित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में लोगो की हर संभव मदद के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभा रहे है। जिला प्रचारक जयवीर जी ने कहा कि कोरोना वायरस का खतरा अभी पूर्ण रुप से टला नहीं है। कोरोना संक्रमण का खतरा अब भी बरकरार है। इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही आमजन न बरतें और सार्वजनिक व कार्य स्थलों पर मास्क जरूर पहने, दिन में कई बार साबुन से हाथ धोए तथा सैनिटाइजर से हाथ साफ करें। 2 गज की दूरी का पालन बीच अवश्य करें।
कोरोना गाइड लाइन का पालन जरूरी : डॉ रमेश लाठर
…………………..
सेवा भारती झज्जर सचिव डॉ रमेश लाठर ने कहा कि कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचा रहने के लिए सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करके खुद भी सुरक्षित रहें तथा औरों को भी गाइडलाइन का पालन करने के प्रति जागरूक कर एक सजग नागरिक का कर्तव्य निभाएं।