संजीत खन्ना
चंडीगढ, दो टूक न्यूज
जिस प्रदेश में देश की सबसे बडी पार्टी के नेता व दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा करीब आठ साल से संगठन तैयार नही कर पाए तो उसी प्रदेश में बीजेपी के पूर्व मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने एक मजबूत संगठन खड़ा कर दिया है। धनखड को जैसे ही प्रदेश की कमान मिली, उसके बाद से लगातार वह एक्टिव नजर आ रहे है। एक्टिव भी इस कदर है कि कुछ ही समय में प्रदेशभर में एक मजबूत संगठन बनाकर तैयार कर दिया है। बीजेपी आलाकमान ने उन्हे प्रदेश की जिम्मेवारी दी थी, जिस पर वह खरे भी उतरते नजर आ रहे है। सोशल इंजीनियरिंग के बाजीगर ने प्रदेश में एक मजबूत टीम तैयार कर दी है। वह खुद व उनकी टीम लगातार ग्रांउड जीरों पर काम कर रही है। भले ही केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सत्ता में हो, लेकिन धनखड की गंभीरता से साफ लग रहा है कि वह 2024 तक कोई चूक नही छोडना चाहते। वह लगातार प्रदेश में ही नही बल्कि देशभर में नए-पुराने नेताओं से वार्तालात कर बीजेपी को मजबूत करने मे लगे है।
चंडीगढ, दो टूक न्यूज
जिस प्रदेश में देश की सबसे बडी पार्टी के नेता व दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा करीब आठ साल से संगठन तैयार नही कर पाए तो उसी प्रदेश में बीजेपी के पूर्व मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने एक मजबूत संगठन खड़ा कर दिया है। धनखड को जैसे ही प्रदेश की कमान मिली, उसके बाद से लगातार वह एक्टिव नजर आ रहे है। एक्टिव भी इस कदर है कि कुछ ही समय में प्रदेशभर में एक मजबूत संगठन बनाकर तैयार कर दिया है। बीजेपी आलाकमान ने उन्हे प्रदेश की जिम्मेवारी दी थी, जिस पर वह खरे भी उतरते नजर आ रहे है। सोशल इंजीनियरिंग के बाजीगर ने प्रदेश में एक मजबूत टीम तैयार कर दी है। वह खुद व उनकी टीम लगातार ग्रांउड जीरों पर काम कर रही है। भले ही केंद्र व प्रदेश में बीजेपी सत्ता में हो, लेकिन धनखड की गंभीरता से साफ लग रहा है कि वह 2024 तक कोई चूक नही छोडना चाहते। वह लगातार प्रदेश में ही नही बल्कि देशभर में नए-पुराने नेताओं से वार्तालात कर बीजेपी को मजबूत करने मे लगे है।
जाट बेल्ट में धनखड़ ने बढाई बीजेपी की साख…
रोहतक ,झज्जर, सोनीपत को भूपेन्द्र ङ्क्षसह हुड्डा का गढ कहा जाता है। इसी किले को धवस्त करने के लिए बीजेपी ने ओपी धनखड़ को ये जिम्मेवारी दी थी। धनखड़ बीजेपी में एक मात्र ऐसे नेता है जो जाट नेताओं में सबसे प्रभावशाली है। रोहतक, झज्जर, सोनीपत को हुड्डा गढ के साथ-साथ जाट बेल्ट भी माना जाता है। ओपी धनखड़ प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिलने के बाद लगातार जाट बेल्ट में एक्टिव है। यहां उन्होने एक मजबूत टीम भी तैयार की है। कयास ये लगाए जा रहे है कि धनखड़ ने इन तीन जिलों में सबसे ज्यादा मजबूत टीम बनाई है, जिसके परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगें।
नए-पुराने हर नेता को जोडकर चल रहे है धनखड़
…
कांग्रेस में जहां संगठन की बात आते ही गुटबाजी शुरू हो जाती है, उसके विपरित बीजेपी में ऐसा नही देखा गया है। ओपी धनखड़ प्रदेश बीजेपी के नए-पुराने हर नेता को साथ जोडकर आगे बढ रहे है। जहां उन्हें लगता है कुछ उलट-पुलट हो सकता है। तुरंत संज्ञान लेते हुए स्वयं नेता घर पहुंच जाते है। जिन नेताओं को खुड्डे लाइन लगाया गया है उन नेताओं को भी धनखड़ सम्मान देने में कोई कसर नही छोड रहे है। पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ तालमेल और सामंजस्य बनाते हुए संगठन के प्रति सभी वफादार और पुराने कार्यकर्ताओं को जोडक़र संगठन को और मजबूत करने की कोशिशों में लगे हैं। धनखड़ के इस प्रयास से बीजेपी जहां हमेशा कमजोर होती थी आज उन्हीं जगहों पर बीजेपी ने अच्छी पकड़ बनाई है।
कांग्रेस में जहां संगठन की बात आते ही गुटबाजी शुरू हो जाती है, उसके विपरित बीजेपी में ऐसा नही देखा गया है। ओपी धनखड़ प्रदेश बीजेपी के नए-पुराने हर नेता को साथ जोडकर आगे बढ रहे है। जहां उन्हें लगता है कुछ उलट-पुलट हो सकता है। तुरंत संज्ञान लेते हुए स्वयं नेता घर पहुंच जाते है। जिन नेताओं को खुड्डे लाइन लगाया गया है उन नेताओं को भी धनखड़ सम्मान देने में कोई कसर नही छोड रहे है। पार्टी के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ तालमेल और सामंजस्य बनाते हुए संगठन के प्रति सभी वफादार और पुराने कार्यकर्ताओं को जोडक़र संगठन को और मजबूत करने की कोशिशों में लगे हैं। धनखड़ के इस प्रयास से बीजेपी जहां हमेशा कमजोर होती थी आज उन्हीं जगहों पर बीजेपी ने अच्छी पकड़ बनाई है।