बहादुरगढ़, 18 जून। एसडीएम हितेंद्र कुमार ने बताया कि हरियाणा पंचायतीराज द्वितीय संशोधन एक्ट 2020 की धारा 9 व हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियम 2021 के नियम पांच के अनुसार खंड बहादुरगढ़ की समस्त ग्राम पंचायतोंं के वार्डों में से पंच पद हेतू अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति महिला, पिछड़ा वर्ग व महिलाओं के लिए आरक्षण संबंधित प्रक्रिया द्वारा द्वारा दिनांक 25 जून 2021 को प्रात दस बजे एसडीएम बहादुरगढ़ की देखरेख में कार्यालय पंचायत समिति बहादुरगढ़ के सभागार में किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि पूरी कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी, कोई भी इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर प्रक्रिया देखना चाहता है, वह देख सकता है।